Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा सरकार में महिलाएं और बेटियां असुरक्षित:सतीश मिश्रा

भाजपा सरकार में महिलाएं और बेटियां असुरक्षित:सतीश मिश्रा

मौदहा, हमीरपुर। प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी और लोकसभा चुनाव 2019 में अपना खाता भी नहीं खोल पाने वाली बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की सत्ता हथियाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और इसी सिलसिले में रविवार को प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा और तरक्की को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए।हालांकि यह सम्मेलन दूसरे राजनीतिक दलों को समस्या खड़ी करने की बानगी के तौर पर देखा जा रहा है। कस्बे के पाण्डेय गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी में प्रदेश के दोनो प्रमुख राजनीतिक दल सपा और बीजेपी ही निशाने पर रहीं। मुख्य अतिथि सतीश मिश्रा ने जहां भाजपा को ब्राह्मण विरोधी बताते हुए जमकर कोसा और कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में अगर कोई तबका सबसे अधिक असुरक्षित है तो वह महिलाएं और बेटियां हैं।हाथरस,गोरखपुर सहित प्रदेश के हर जिलों में बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं और आयेदिन बलात्कार, छेडखानी सहित यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। मुख्य अतिथि सतीश मिश्रा यहीं नहीं रुके और प्रदेश में ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार पर सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि भाजपा के राज में ब्राहम्णों को सम्मान नहीं मिल रहा है और आयेदिन ब्राहम्णों की हत्याएं हो रही हैं। गोरखपुर में सोते समय पांच ब्राहम्णो की हत्या हो जाती है और सरकार मात्र जांच की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।जबकि बार बार अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने वाले पत्थर व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या होने के लम्बे समय बाद भी पुलिस फरार और इनामी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।जबकि अमर दुबे और विकास दुबे के एन्काउंटरों पर सवाल उठाते हुए उन्हे सरकार नियोजित हत्या बताया साथ ही अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि उस नौ दिन की दुल्हन जिसके हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी सरकार के इशारे पर उसे निर्दोश होते हुए भी जेल में डाल दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव यहीं नहीं रुके और सरकार पर भगवान राम के साथ भी छल करने की बात कहते हुए बताया कि राम मंदिर के लिए हुए भूमिपूजन के बाद आई ईंटें और हजारों करोड़ रुपये के चंदे का भी अता पता नहीं है और मंदिर निर्माण का काम भी अभी तक शुरू नहीं हो सका है।जिससे सरकार की मंशा का पता चलता है। सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था जबकि सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को प्राईवेट सेक्टर में देकर रोजगार बढ़ाने के बजाए रोजगार के अवसर घटाए जा रहे हैं।जबकि देश में मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है बेरोजगारी के मामले में हम लगातार पिछड़ते जा रहे हैं।लगातार गिरती देश की शाख चिंता का विषय है।सरकार मात्र कार्पोरेट घरानों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है।इस दौरान राममिलन द्विवेदी,नीरज अवस्थी ने सतीश मिश्रा को गणेश जी की मूर्ति भेंट की जबकि राघवेंद्र अहिरवार नें पार्टी का प्रतीक चिंह हाथी और डा.जीतेंद्र सागर ने महात्मा बुद्ध की मूर्ति भेंट की।वहीं मेहर सिंह राजपूत और मृगेंद्र सिंह जाटव ने स्वामी ब्रहम्मानंद जी की मूर्ति भेंट की वहीं मदन पासवान ने गदा भेंट किया तो इरशाद खान और प्रशन्न भूषण ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस दौरान राममिलन द्विवेदी,नीरज अवस्थी,अशोक गौतम,संजय दीक्षित,ब्रजेश जाटव,शिरोमणि त्रिपाठी के साथ ही संगठन के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ लगभग एक हजार लोगों ने भाग लिया।