Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नजीराबाद थाने में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

नजीराबाद थाने में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

जिंदगियां बचाने के लिए पुलिस ने बढ़ाए कदम
कानपुर, राघवेंद्र सिंह।
थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर द्वारा की गई रक्तदान पहल में लगातार ग्यारवां रविवार थाना नजीराबाद के कान्हा कॉन्टिनेंटल में आयोजित किया गया। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगो ने प्रतिभाग लिया। जिसमे कुल 59 लोगों के द्वारा हैलेट ब्लड बैंक की कुशल टीम के नेतृत्व में रक्तदान किया जा सका।

रक्तदान शिविर में जागरूकता सन्देश के साथ ही पुलिस आयुक्त महोदय के द्वारा थाना क्षेत्रवासियों से जनसंवाद भी किया गया। जिसमे शिकायतों व सुझाव के साथ शहरी व्यवस्था को और भी दुरुस्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। रक्तदान शिविर में पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के द्वारा रक्तदान करने वालों का हौसला अफजाई करते हुए प्रशस्ति पत्र दिये इस अवसर पर डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी, एसीपी नजीराबाद संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी ज्ञान सिंह व आदि सहयोगी संस्थाएं मौजूद रही।