Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोबाइल लूट कर भाग रहे लूटेरे को पब्लिक ने पकड़ कर धुना

मोबाइल लूट कर भाग रहे लूटेरे को पब्लिक ने पकड़ कर धुना

कानपुर,अर्पण कश्यप। बर्रा थानाक्षेत्र के बर्रा दो कोचिंग मंडी से मोबाइल लूट कर भाग रहे तीन लुटेरो को महिला से मोबइल लूट करते देख पास खडे युवक ने पीछा कर बर्रा के रामगोपाल चौराहे के पास पकड़ कर पिटाई करने के बाद बर्रा थाने मे जाकर सौप दिया।पीछा कर लुटेरे को पकड़ने वाले युवक ने अपना नाम अर्पित तिवारी बताया। अर्पित ने बताया की बर्रा दो कोचिंग मंडी के पास से वह अपनी बाईक से आ रहा था। तभी पीछे से आये स्पेलंडर बाईक सवार तीन युवको ने फोन पर बात करती जा रही, एक महिला से उसका फोन झपट्ठा मार कर छीन कर भाग निकले। जिसके बाद अर्पित ने भी उन लुटेरो के पीछे बाईक दौडा दी। लगभग तीन किलोमीटर तक पीछा करने के बाद रामगोपाल चौराहे के पास अर्पित उन लुटेरो मे से एक को पकडने मे कामयाब हो गया। वही दो अन्य भागने मे सफल रहे। जिसके बाद पब्लिक ने पकडे गये लुटेरे पर जमकर हाथ साफ किया।व मारते मारते बर्रा थाने मे लाकर पुलिस के सुपूर्द कर दिया।वही पकडे गये लुटेरे ने अपना नाम विवके बताया है। पुलिस आरोपी के बताये अनुसार अन्य आरोपीयो की पकड का प्रयास करेगी।