Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सदर विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने किया सड़कों का लोकार्पण

सदर विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने किया सड़कों का लोकार्पण

हाथरस। सदर विधानसभा क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन के गांव धर्मपुर, मितनपुर, हाजीपुर, रड़ावली की सड़कों का लोकार्पण सदर विधायक हरीशंकर माहौर एवं सासनी ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रतिभा कमल माहौर द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विधायक व ब्लाक प्रमुख का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हरीशंकर माहौर एवं सासनी ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रतिभा कमल माहौर ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है और सभी सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष ठाकुर सतेन्द्र सिंह, भाजपा नेता प्रमोद मदनावत, ज्ञानेन्द्र शर्मा एड. आदि तमाम लोग मौजूद थे।