Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंदिरों एवं घरों में सजाई गईं झांकियां, भजन कीर्तनों में झूमे भक्त

मंदिरों एवं घरों में सजाई गईं झांकियां, भजन कीर्तनों में झूमे भक्त

मौदहा,हमीरपुर। मौदहा कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।कृष्ण भक्तों ने मंदिरों तथा अपने घरों में कृष्ण जन्मोत्सव की सुंदर झांकियों को सजाकर भजन कीर्तन का आनंद लिया है वहीं कस्बे में आयोजित आर्केस्ट्रा कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।
मौदहा कस्बे के मथुरा मंदिर, रामजानकी मंदिर, ओरी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर विषेश कार्यक्रम आयोजित किए गए।यहाँ श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया है।इसके अलावा जमुना प्रसाद धर्मशाला स्थित मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव पर आर्केस्ट्रा कलाकारों ने सुंदर भजन प्रस्तुत किये हैं।जन्मोत्सव के चलते मंदिरों की साफसफाई कर इन्हें आकर्षक ढंग से सजाया गया था।वहीं हजारों कृष्ण भक्तों ने अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकियां सजाकर बृत एवं पूजा अर्चना की है।कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सुबह से देररात तक बाजार में सजी दुकानों से झांकियों के सामान की बिक्री जारी रही है।हलांकि कोरोना और मंहगाई का असर जन्माष्टमी के त्यौहार पर भी देखा गया है।दुकानदारों की माने तो दो साल से उनकी बिक्री पर असर पड़ा है।दो साल पहले जहाँ लोग हजारों रुपये का सामान झांकियों के लिए खरीदते थे वहाँ अब साधारण खरीदारी करने को मजबूर दिखाई दिये हैं।यही हाल किराना सहित अन्य दुकानों पर भी रहा है।कस्बा के अलावा क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर स्थित ठाकुर देवालय तथा खण्डेह स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर एवं अन्य गांवों के मंदिरों में भी जन्माष्टमी पर विषेश कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मौदहा एवं सिसोलर पुलिस ने भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया है।श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जन्माष्टमी के दिन से शुरू होने वाले विषेश कार्यक्रम छः दिन तक जारी रहते हुए छठी के दिन सम्पन्न होते हैं।