Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा के स्वास्थ्य स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

भाजपा के स्वास्थ्य स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

मौदहा, हमीरपुर। भाजपा के कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली, और पार्टी के कार्यकर्ताओं की प्रत्येक गांव में टीम बना दी है, और इसी टीम का प्रशिक्षण कस्बे के ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के रूप चला कर की।
भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही कमर कस ली है, और इसी तीसरी लहर से सुरक्षा को लेकर भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलाया, जिसमें प्रत्येक ग्रामीण स्तर पर दो दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाये गए हैं, और यही गांव में लोगों को जागरूक करेंगे और गांवों में कोरोना को फैलने से बचाने का कार्य करेंगे। इस मंडल प्रशिक्षण में डॉ मनोज कुमार ने कार्यकर्ताओं को कोविड के लक्षण व उनसे बचाव के बारे में बताया, साथ ही ऑक्सीमीटर व थर्मल मीटर चलाने तरीका बताया। प्रशिक्षण का संचालन मंडल महामंत्री अनूप सिंह ने किया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह जादौन, मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा, ग्रामीण मंडल महामंत्री/ प्रधान छिरका मुकेश कुमार, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रविराज कुशवाहा, नितिन ओमर, नीरज अनुरागी, लवलेश शिवहरे, उमाशंकर मधुपिया, आशीष सिंह अल्लु, राकेश सोहने, बाल्मीक गोस्वामी सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं।