राठ, हमीरपुर। जिले की पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश बीते दिनो पहले हुई लूट का आरोपी है जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, इस अभियुक्त पर लूट की घटना सहित तीन मुकदमों में वांछित थाना राठ में केस दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि लूट की घटना सहित तीन मुकदमों में वांछित चल रहा है 25 हजार के इनामी अभियुक्त रामबरन की राठ थाना पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही थी। रविवार की देर रात खुफिया सूचना के माध्यम से जानकारी मिली कि इनामी अभियुक्त अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा है। तभी पुलिस ने आरोपी बदमाश रामबरन और उसके साथी को घेर लिया। यह देख बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने रामबरन के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया लेकिन मौका पाकर उसका साथी वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना में पुलिस टीम का एक आरक्षी पंकज भी घायल हुआ है। दोनों को उपचार हेतु राठ सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट एवं उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि राठ थाना क्षेत्र में एक लूट सहित तीन मुकदमों में केस की विवेचना के दौरान वांछित अभियुक्त की तलाश में कार्रवाई की जा रही थी। इसमें थाना राठ पुलिस की वंचित के साथ मुठभेड़ हुई। एक अभियुक्त घायल हुआ है। इसके अपराधिक इतिहास में कई मामले दर्ज हैं। इस घटना में पुलिस टीम का एक आरक्षी पंकज भी घायल हुआ है।
उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ लूट सहित तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। इसमें पुलिस द्वारा मौके से फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। दोनों घायलों अभियुक्त एवं पुलिस टीम आरक्षी को राठ सीएच सी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। अभियुक्त पर 25हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम को सम्मानित किया गया है।