Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन्माष्टमी के मौके पर दंगल का आयोजन

जन्माष्टमी के मौके पर दंगल का आयोजन

कुरारा, हमीरपुर। कुरारा विकास खण्ड क्षेत्र के झलोखर गाँव मे भुइँयारानी प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। वही दो दर्जन से अधिक कुश्ती सम्पन्न हुई। क्षेत्र के झलोखर गाँव स्थित भुइँयारानी मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललित मोहन शिवहरे व ग्राम प्रधान गायत्री शिवहरे ने बताया कि लगभग 50 वर्ष से दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल में नामी पहलवानों ने अपने दांव दिखाये। पहली कुश्ती उमाशंकर पहलवान बड़ागांव जालौन व राजू पहलवान घाटमपुर को हाथ मिलाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललित मोहन शिवहरे ने दंगल का उद्घघाट न किया। जिसमें रोमांचक मुकाबले में उमाशंकर विजयी हुए।कुलदीप टेढ़ा व अतुल सरसई की कुश्ती बराबरी में रही। छोटू खप्टिहा ने ब्रजेश सरसई को चितकर बाजी जीती,मनोज कुसमरा ने मनीराम चरखारी को हराया।रेफरी रामकिशुन नन्ना व बाबूलाल पहलवान रहे। इस अवसर पर गाँव के सम्मानित लोग बड़कू महाराज, सुरेश बाबु जी, ओंकारनाथ दिवेदी, बबलू सिंह, उमेश नारायण , मुल्लू शिवहरे, ब्रजभान सिंह, समाज सेवी अखिलेश सिंह गौर, मौजूद रही।