Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरों का आतंक चरम पर, दो घरों में बोला धावा

चोरों का आतंक चरम पर, दो घरों में बोला धावा

कुरारा, हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गाँव मे बीती रात दो घरोमे ताला तोड़कर नकदी सहित जेवर चोरी किये जाने की तहरीर थाने में दी है।कुरारा क्षेत्र के डामर गांवनिवासी अब्दुल रहमान पुत्र अली हुसैन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती रात जब हम लोग सो रहे थे तो अज्ञात लोगों ने घर मे घुसकर बक्से के ताला काटकर नकदी दस हजार रुपये व सोने चांदी के जेवर चोरी करके ले गये सुबह जानकारी होने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी ।
वही गांवनिवासी राजेश कुमार पुत्र गजोधर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती रात मेरे घर मे ताला लगा था । तथा मेरी माँ मेरे यहाँ सुमेरपुर में थी। रात में दरवाजे के ताला व कुंडी काटकर अज्ञात चोरो ने कमरे में रखी अलमारी व बक्से के ताला तोड़कर 12 हजार नकद व सोने चांदी के जेवर चोरी करके ले गये। दोनो ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।