Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलग अलग दो स्थानों पर सात जुआरी गिरफ्तार

अलग अलग दो स्थानों पर सात जुआरी गिरफ्तार

मौदहा, हमीरपुर। कस्बे में अलग अलग दो स्थानों पर छापेमारी कर सात जुआरी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि दौड़ाकर जुआरियों को पकड़ने के कारण एस.आई.राहुल मिश्रा को भी चोंटे आईं हैं। कस्बे के मोहल्ला कुम्हरौडा इलाही आदर्श इण्टर कालेज के निकट लम्बे समय से चल रहे जुए के फड़ में छापेमारी कर एस.आई.राहुल मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने परवेज उर्फ बाबू पुत्र फरीद अहमद,कुलदीप पुत्र बाबूलाल,मनीष पुत्र अजय,नरेश कुमार पुत्र अजय कुमार सभी निवासी मोहल्ला कुम्हरौडा और संजय पुत्र श्याम सुंदर निवासी ग्राम पासुन थाना सिसोलर को गिरफ्तार किया है| जबकि पकड़े गए जुआरियों और जुए के फड़ से 4940₹ बरामद किए गए हैं। इस दौरान भाग रहे जुआरियों को पकड़ने के कारण कांटों में उलझने से एस.आई.राहुल मिश्रा को भी काफी चोंटें आईं हैं। जबकि बुधवार देररात कस्बे के मोहल्ला कसौड़ा में एस.आई.राहुल मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक जुआरी भागने में सफल हो गया है पकड़े गए जुआरियों के पास से 3400₹ बरामद किए हैं। सभी के विरुद्ध जुए की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।