हमीरपुर। मुख्यालय स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे गुरुवार को मिथुन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार के नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह को पुष्पमाला भेट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका डॉक्टर सवा कौसर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी ने अपने उद्बोधन मे छात्राओं को बताया कि किसी भी अपराध को उसके शुरुआती दौर में गंभीरता से लेना चाहिए ताकि इसका त्वरित निस्तारण किया जाए। प्राचार्य ने अपने अभिभाषण में साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस को हाईटेक करके साइबर थानों की ज्यादा से ज्यादा स्थापना कर महिलाओं को साइबर अपराधों की जानकारी से जागरूक करके रोका जा सकता है! सतर्कता ही बचाव है। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ अशोक बाबू, धीरेंद्र चौहान, मृदुल लता सरोवर, नरेश कुमार, लव कुश कुमार, डॉक्टर शालिनी एवं कुंवारी स्वाति गुप्ता, ज्योति यादव ने बताया कि सोशल नेटवर्क साइड पर अपनी प्रोफाइल प्राइवेट रखें एवं इसके साथ ही साथ जागरूकता एवं सतर्कता भी आवश्यक है। महाविद्यालय की छात्रा शिखा चौहान, शिवानी चंदेल, मनीषा, आरती देवी एवं सृष्टि सोनी ने भाषण एवं कविताओं के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी डॉ कौसर ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल के विषय में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की कार्यक्रम प्रभारी प्रतिभा चौहान, सुषमा कुशवाहा, परिचारिका ज्ञानमती एवं छात्राएं भी उपस्थित रही।