कुरारा, हमीरपुर। कुरारा क्षेत्र के ग्राम झलोखर में भुइया रानी मंदिर के समीप आयोजित हुए दंगल देखने गए बीडीसी सदस्य को प्रधान द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस से आहत होकर बीडीसी सदस्य मनोज बसोर ने कुरारा थाना पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर प्रधान पति ललित शिवहरे के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की अपील की थी। परंतु पीड़ित युवक को अभी तक न्याय न मिलने से दरबदर भटक रहा है। बता दें कि बीते 30 तारीख को कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम झलोखर में दंगल का आयोजन किया गया था जिसको देखने के लिए झलोखर ग्राम निवासी मनोज बसोर जोकि बीडीसी सदस्य दंगल देखने गया हुआ था। वहां रखी कुर्सी पर बैठ गया तभी झलोखर गांव के ही प्रधान पति ललित शिवहरे ने उक्त युवक से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसको गांव के सभी लोगों ने देखा था। इस घटना से आहत मनोज ने कुरारा थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया परंतु दबंग प्रधान के प्रति कोई कार्रवाई ना होते देख मनोज ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित से न्याय की गुहार लगाई है।