Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  शिक्षक दिवस पर जनपद के सैकड़ों शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित

 शिक्षक दिवस पर जनपद के सैकड़ों शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित

हाथरस। समाज में बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक को सर्वोपरि सम्मान दिया जाता है और गुरु शिष्य के बंधन को पवित्र बंधन कहा जाता है और इस गुरु शिष्य के पवित्र बंधन को लेकर आगामी 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर जनपद भर के तमाम शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा और शिक्षकों का यह सम्मान वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एडवोकेट द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए हाथरस विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन राही एडवोकेट ने बताया कि शिक्षक सम्मान सर्वोपरि है और शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को जनपद भर के सैकड़ों शिक्षकों को शहर के विभव नगर कलोनी स्थित बुद्धा पार्क में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक ही वह कड़ी है जो देश के भविष्य को शिक्षा देकर उसे राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करता है और सही दिशा देकर उस छात्र एवं छात्र के परिवार, क्षेत्र का उत्थान करने का कार्य करता है और शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य उन्हें मिला है जो कि उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।
उन्होंने बताया कि विशाल शिक्षक सम्मान सर्वोपरि समारोह की तैयारियां जोरदार तरीके से की जा रही है और उनकी पूरी टीम समारोह की तैयारियों को कर रही है। वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी बृजमोहन राही एडवोकेट द्वारा समस्त जनपद भर के शिक्षक बंधुओं से अपील की गई है कि वह भारी संख्या में 5 सितंबर को बुद्धा पार्क में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारियों में शिक्षक हरवेन्द्र विमल, सुनील पुष्कर, राकेश विमल, जय किशोर, राम बाबूलाल, अनिल सिंह, राम हेत नंदन, सूरज पाल सिंह, संजय सिंह, दाऊदयाल, विष्णुकांत अशोक, धीरज सिंह, विजय गुप्ता, दीपक शर्मा आदि शिक्षकों की टीम लगी हुई है।