Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग की छापेमारी में 12 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

विद्युत विभाग की छापेमारी में 12 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

हाथरस। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज तड़के सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया। इससे बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई और विद्युत विभाग की टीम द्वारा 12 स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक आज तड़के सुबह विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपखंड अधिकारी प्रथम विशाल निषाद के नेतृत्व में हाई लाइन लॉस प्रगति पुरम बिजलीघर के अंतर्गत नगला अलगर्जी, गंगानगर और विष्णुपुरी क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई तथा छापेमारी के दौरान विद्युत विभाग की टीम द्वारा 12 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई और बिजली चोरी करने वालों के कनेक्शन भी काटे गए। साथ ही चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही से बिजली चोरी करने वालों में भारी हडकम्प मच गया है। विद्युत अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी करने वालों को सख्त हिदायत भी दी गई है। छापामार कार्यवाही में विभाग के उपखंड अधिकारी विशाल निषाद के साथ अवर अभियंता ऋतु कुमार, प्रदीप कुमार, टीजी रमेशचंद एवं अन्य संविदा कर्मियों के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद था।