Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने टिड्डी दल के नियंत्रण व बीज उत्पादन हेतु ट्रैक्टर एवं माउन्टेड स्प्रेयर किया भेंट

जिलाधिकारी ने टिड्डी दल के नियंत्रण व बीज उत्पादन हेतु ट्रैक्टर एवं माउन्टेड स्प्रेयर किया भेंट

कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में टिड्डी दल के नियंत्रण एवं राजकीय कृषि पक्षेल बारा कानपुर देहात का बीज उत्पादन हेतु के लिए कृषि निदेशालय लखनऊ से 60 एचपी का सोनालिका ट्रैक्टर एवं माउन्टेड स्प्रेयर कृषि विभाग कानपुर देहात को प्राप्त हुआ था| जिसे जनपद के बारा गांव निवासी पक्षेल अधीक्षक अरविन्द सिंह गौर को आज चाभी प्रदान किया गया। वहीं कृषि अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष 2020 जून माह में प्रदेश में टिड़डी दल का प्रयोग हुआ था जिससे खरीफ फसलों का भी नुकसान हुआ था, टिड्डी दल एक साथ लाखों की संख्या में आगमन करते है, जिस क्षेत्र में इनका आक्रमा होता है वहां की हरियाली चट कर विरान कर देते है। इस कीट व्यस्क टिड्डिया हवा की दिशा में एक दिन में 100 से 150 किमी0 की दूरी तय कर लेती है। टिड्डी दल प्रायः सूर्यास्त के समय किसी न किसी पेड़ पौधों पर सूर्योदय होने तक आश्रय लेते है। आश्रय के समय ही समस्त वनस्पतियों को अर्थिक नुकसान पहुंचाती है। इस मौके पर उप निदेशक कृषि, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।