कानपुर दक्षिण। कानपुर दक्षिण की महिला जिला अध्यक्ष वीना आर्या द्वारा एक गेस्ट हाउस में पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार कश्यप का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिस दौरान गेस्ट हाउस में सैकड़ों की तदाद में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुये थे। जिनके द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जहॉ पर किसी ने भी मास्क न ही सेनेटाईजर का इस्तेमाल किया था। और उचित दूरी के तो क्या कहने नरेन्द्र कश्यप और वीना आर्या को देखा जा सकता है।
जूही थाना क्षेत्र में सपा नेता पर प्रदर्शन करने पर दर्ज हुआ था मुकदमा
बीते दिन जूही थाना क्षे़त्र में गैस सिलेंडरों के बढ़ते दामो को लेकर सपा नेता वीरेन्द्र त्रिपाठी ने अपने समर्थकों संग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जिस पर जूही थाने में कोरोना अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
बर्रा इंस्पेक्टर ने एल आई यू के सिर फोड़ा ठिकरा
वही इस विषय में बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि एलआईयू से सूचना मिली थी पर कार्यक्रम की परमिशन है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। जॉच करने के बाद ही पता चलेगा।
सपा नेता ने एक पक्षीय कार्यवाही करने का लगाया आरोप
इस विषय पर सपा नेता वीरेंद्र सिंह ने सरकार पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि जनहित के मुद्दे उठाने पर मुकदमे लिखे जा रहे है और माननीय सम्मान समारोह कर रही है तो कोई मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है। प्रशासन एक पक्षीय कार्यवाही कर रहा है जो कि पूरी तरह से गलत है। वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर आसीम अरूण से लिखित रूप से दी जायेगी।