कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ राहत के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गयी। बैठक में इस वर्ष जनपद में आयी बाढ़ को देखते हुए किस विभाग ने क्या कार्य किया इस पर चर्चा की गई। इस पर कृषि विभाग द्वारा बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद में बाढ़ से प्रभावित चार तहसीलों से 1954 कृषकों का चिन्हांकन कर कंपनी को रिपोर्ट भेज दी गयी है। जिसमें डेरापुर के एक गांव, सिकन्दरा के 5 गांव, मैथा के 6 गांव, भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के 14 में से 13 गांवों का सर्वे किया गया। जिलाधिकारी ने भोगनीपुर के 1 गांव का सर्वे न होने पर जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया आज छूटे हुए गांव का सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजे। वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जल निमग, स्वस्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, नल कूप, विद्युत, आपूर्ति विभाग आदि विभागों द्वारा सही प्रकार से बाढ़ क्षेत्र गांवों में सर्वे कर सही रिपोर्ट न प्रस्तुत करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज सायं तक सही रिपार्ट प्रस्तुत करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोखनाथ भट्ट, सीएमओ डा0 एके सिंह, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » बाढ़ क्षेत्रों का रिपोर्ट न उपलब्ध कराने पर अधिकारियों को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार