हाथरस। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आज व्यापारी दिवस के उपलक्ष में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने किया। जबकि व्यापारी दिवस के अवसर पर 5 व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि मैं स्वयं मुख्यमंत्री से मांग करूंगा की 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाए। व्यापारी दिवस के मौके पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शर्मा ‘योगा पंडित’ द्वारा संयुक्त रूप से 5 व्यापारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी रक्तदाताओं को दोनों अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक बागला तथा जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का देश की प्रगति में सराहनीय योगदान है। व्यापारियों के सम्मान के लिए 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री योगा पंडित और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविन्द प्रसाद अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। नगर अध्यक्ष पदम अग्रवाल तथा नगर महामंत्री राजकुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई सराहनीय कार्य नहीं है। क्योंकि इससे किसी जरूरतमंद की जान बचती है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल तथा विधानसभा महामंत्री प्रेम प्रकाश शर्मा ‘पागल गुरु’ ने सभी को व्यापारी दिवस की बधाइयां दीं।
इस अवसर पर राजेंद्र बाबू वर्मा, हरिदास वर्मा, गिर्राज किशोर गुप्ता, दाऊदयाल तथा राम गुरु को व्यापारी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रक्त करने वालों में प्रमुख युवा समाजसेवी प्रशांत शर्मा, आशीष उपाध्याय, पारस खण्डेलवाल, मनीष अग्रवाल, विगुल बंसल, मनीष अग्रवाल, विशाल दीक्षित, आयुष, श्रीष्ण शर्मा, पवन कश्यप, नवीन सबलोक, प्रशांत वर्मा, ललित शर्मा, शिवम वर्मा, प्रदीप, अमित, नरेश, सौरभ, रजत, वरुण, नितिन बागला आदि शामिल हैं। रक्तदान करने वालों का माल्यार्पण कर दुपट्टा उड़ा कर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विनोद मित्तल, सुभाष गर्ग साड़ी वाले, गिर्राज किशोर गुप्ता, बलवीर वर्मा, संदीप सेकसरिया, सौरभ वर्मा, दिनेश सरदाना, प्रवीण वार्ष्णेय, पवन पौरुष, मोहनलाल वर्मा, सुनील वर्मा, किशन लाल, विजय वार्ष्णेय, कमलकान्त दोबरावाल, सभासद अशोक गोला तथा ब्लड बैंक के इंचार्ज अरूण सूर्या आदि उपस्थित थे।