Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्तदान कर जीवन बचाने का लिया संकल्प

रक्तदान कर जीवन बचाने का लिया संकल्प

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजसेवी संस्था ‘संकल्प सेवा समिति’ के तत्वावधान में ‘क्षत्रिय जागरण समिति’ के सहयोग से आई. एम. ए. की टीम की मौजूदगी में बर्रा-8 स्थित चंद्रभान सिंह परिहार के आवास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आये रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जीवन बचाने का संकल्प लिया और ‘रक्तदान, महादान’ का संदेश दिया।
इस मौके पर संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया, ‘‘क्षत्रिय जागरण समिति के सहयोग से रक्तदानियों से 35 यूनिट रक्त का संकलन हुआ है। रक्तदान शिविरों के आयोजन का कार्य निरन्तर 9 साल से चल है और आगे भी चलता रहेगा। प्रयास है कि रक्त के अभाव से किसी की जान न जाये।’’
वहीं क्षत्रिय जागरण समिति के अध्यक्ष रणविजय सिंह सेंगर ने कहा, ‘‘रक्तदान करना एक नेक का कार्य है। स्वस्थ लोगों को इस नेक कार्य में बढ़-चढ़ कर सहभागिता करना चाहिये।’’


शिविर में मौजूद बबलू सेंगर ने भी लोगों से अपील की कि रक्तदान करने के लिये आगे आयें ताकि किसी भी जरूरतमन्द को व्यक्ति को संकट के समय रक्त के अभाव का सामना ना करना पड़े।
गौरतलब हो कि नरेन्द्र सिंह तोमर व उनके बेटे वंश तोमर ने एक साथ रक्तदान कर लोगों से अपील की कि रक्तदान के नेक कार्य में बढ़ चढ़ कर आगे आयें। रक्तदान करने वाले लोगों को रक्तदान करने का प्रमाणपत्र दिया गया व उपहार भी भेंट किये गये।
इस मौके पर प्रमुखरूप से जितेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह, अखिलेश सिंह परिहार, सुधीर सिंह सेंगर, रामू सेंगर, दीपू भदौरिया व आई. एम. ए. टीम मौजूद रही।