हाथरस। शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में अवैध शराब निर्माण, भंडारण, बिक्री, परिवहन इत्यादि के खिलाफ उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ के निर्देशन में जनपद में जिलाधिकारी के आदेश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे कोतवाली सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के नगला जलालपुर में अवैध शराब की बिक्री पर राधेलाल यादव के खोखे पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान खोखे व आसपास के क्षेत्र की भी तलाशी ली गयी। परन्तु अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। इसके अलावा कासगंज रोड स्थित ढाबों व गिहारा बस्ती में दबिश दी गयी। गिहारा बस्ती में 80 किलोग्राम लहन के साथ अहाते में छिपाकर रखी गयी लगभग 12 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। चेकिंग में आबकारी टीम में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक के साथ आबकारी सिपाही अवधेश कुमार, सोनवीर सिंह, रागिनी, इंद्रा अस्थाना शामिल थे। आबकारी निरीक्षक रमेश राम के नेतृत्व में आबकारी की द्वितीय टीम द्वारा चंदपा थानांतर्गत ग्राम चितावर एवं रोहई में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगा कर उन्हें अवैध मदिरा के विरुद्ध जागरूक किया गया एवं आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाबों की भी सघन जांच की गई।