रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|जनपद का बिजली विभाग पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है यहां तक कि आला अधिकारी ग्रामीणों के साथ साथ पत्रकारों का भी फोन नहीं उठाते हैं।लगातार बिजली की ट्रिपिंग से आजिज ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र का घेराव किया।कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की।इससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया।जिस पर ग्रामीण शान्त हो गए। गौरतलब है कि क्षेत्र के जमुनापुर विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति व्यवस्था बदहाल हो गई है।कभी तार टूटने तो कभी रोस्टिंग की बात कहकर कटौती की जा रही है। इससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपकेंद्र का घेराव किया।कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया।इससे वहां हड़कंप मच गया।मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई।सूचना के बाद हंगामा कर रहे ग्रामीणों से अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार ने फोन पर बात की और आपूर्ति बाधित न होने का आश्वासन दिया।ग्रामीण अखिलेश कुमार, महेंद्र, अवधेश कुमार , आलोक, दिलीप कुमार व रामशंकर ने बताया कि उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं।अकारण बिजली की कटौती की जा रही है।लो वोल्टेज की समस्या से नलकूप बंद हैं।जिससे धान की फसल बर्बाद हो रही है।जिसके बाद ग्रामीण शान्त हुए।अधिशासी अभियंता ने बताया कि गदागंज के पास फाल्ट आने की वजह से आपूर्ति बाधित हुई थी।उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराया जा रहा है।अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शान्त हुए।अधिशासी अभियंता ने बताया कि 33 केवीए में फाल्ट की वजह से समस्या थी उसे दूर कराया जा रहा है।