महिला के आडियो क्लिप से हुआ खुलासा,सीओ डलमऊ कर रहे थे जांच
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एक व्यक्ति के महिला मित्र को दुकानदार ने उधारी का कूलर नहीं दिया तो उसने महिला से दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत कर दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीओ डलमऊ ने जांच शुरू की तो महिला का एक आडियो हांथ लग गया। जिससे पूरी जालसाजी का खुलासा हो गया है।
ऊंचाहार कस्बा निवासी मोहम्मद साहब नकवी की मुख्य चौराहा के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी दुकान है। उनका कहना है कि लखनऊ निवासी एक व्यक्ति जिनकी ऊंचाहार में ससुराल है उसने अपनी ससुराल के लिए एक कूलर उधार लिया था। उस कूलर का उन्होंने भुगतान नहीं किया था ऊंचाहार कस्बा निवासी अपनी एक महिला मित्र को दूसरा कूलर देने के लिए फोन किया। पहले कूलर का भुगतान न मिलने के कारण दुकानदार ने दूसरा कूलर देने से इंकार कर दिया। उसके बाद उन्होंने अपनी महिला मित्र के द्वारा दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज दिया। आरोप गंभीर थे, इसलिए प्रकरण की जांच सी.ओ. डलमऊ को सौंपी गई। इस बीच आरोप लगाने वाली महिला ने दुकानदार को फोन करके खूब हड़काया। इस फोन कॉल की रिकार्डिंग दुकानदार ने कर ली थी। इस आडियो में महिला का पुरुष मित्र भी ऑनलाइन था। तीनो लोगों की फोन कॉल में सारी सच्चाई का कुबूलनामा महिला ने कर लिया था। बाद में जब आडियो अधिकारियों को सौंपा गया तो पूरे मामले की पोल खुल गई है। महिला की शिकायत की जांच पूरी होने और दुकानदार के निर्दोष सबित होने के बाद अब दुकानदार महिला व उसके पुरुष मित्र के विरुद्ध कार्रवाई होने जा रही है। सी.ओ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच उच्चाधिकारियों को सौंपी गई थी। जिसमें उभयपक्षों के बयान के साथ साथ तथ्य जुटाए गए है।