Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिल्डरो के खिलाफ फूटा गुस्सा सोसाइटी वालो ने किया घेराव

बिल्डरो के खिलाफ फूटा गुस्सा सोसाइटी वालो ने किया घेराव

जरौली फेस-02 में स्थित है मोहन धाम सोसाइटी
कानपुर दक्षिण। सुनील यादव, रिजवान कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र में नई अवासीय सोसाइटी बिल्डरो द्वारा बसाई गई है। जहाँ किसानो द्वारा जमीन खरीद कर आवासीय योजना के तहत लोगों को जमीन पर प्लाटिंग काट कर बेचा जा रहा है। जिसके लिये बिल्डरो द्वारा खरीदारों को मूलभूत सुविधा का प्रलोभन दिया जा रहा है।
नहीं किये गये पूरे वादे..
जमीन बेचते समय सड़क, बिजली के खम्बे, जल निकासी की सुविधा जैसे तमाम प्रलोभन देकर खरीदार को जैसे तैसे प्लाट बेंच दिया जाता है।
प्लाट लेने के बाद नहीं मिली बिजली की सुविधा खरीदार को प्लाट बेचते समय सभी प्रकार की सुविधा देने का प्रलोभन दिया गया था। वही चार साल बाद भी लोग चोरी की बिजली का प्रयोग करने को मजबूर है। जिसकी वजह से सोसाइटी के लोग आये दिन केस्को की छापेमारी से भी परेशान है।
बिल्डर ने कहा सोलर पैनल लगाओ नहीं मिलेगा कनेक्शन
चार साल से बिजली कनेक्शन मांग रहे सोसाइटी के लोगों से बिल्डर ने कहा सोलर पैनल लगाओ नहीं मिलेगा बिजली का कनेक्शन जबकि सोसाइटी के लोगों का कहना है कि प्लाट बेचते समय बिजली देने की बात कह कर ही प्लाट बेचें गये थे। जिसका बिल्डरो की तरफ से एक पम्पलेट भी छपवाया गया था। जिसमे प्लाट लेने के बाद मिलने वाली सुविधाओं का भी जिक्र है।
सोसाइटी के लोगों ने बल्ब हाथ में लेकर किया प्रदर्शन
बिल्डरो व केस्को अधिकारियों के चक्कर काट काट कर थक चुके सोसाइटी के लोग आज सुबह ही बिल्डर का घेराव करने उसके आफिस पहुंच गये और बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। वही आफिस में बैठे बिल्डर के कर्मचारी भीड़ देखकर मामले की अनभिज्ञता बताते हुये मौके से खिसक लिये।
बिल्डर ने संवाददाता से बातचीत में बताया कि वहाँ रह रहे अन्य लोग सोलर पैनल का प्रयोग कर रहे है। जो लोग बचे है वो भी सोलर पैनल का प्रयोग करे।