कानपुर। कानपुर, क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात दो गांजा तस्करों को 20 किलो गांजे के साथ पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कन्नौज निवासी रहीस आलम और साहबे आलम के रूप में हुई। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये गांजा लेकर फुटकर में बाबुपुरवा बगाही में बेचते थे।