Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीमा कंपनी द्वारा निवेशकों का रुपए गबन करने की चल रही कोशिश

बीमा कंपनी द्वारा निवेशकों का रुपए गबन करने की चल रही कोशिश

कमीशन का लालच देकर बनाए हुए एजेंट के जरिए, कंपनी ग्रामीणों से करने जा रही ठगी
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ठगी करने वाले आए दिन नए-नए पैंतरे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब वे लोगों को बीमा पॉलिसी पर बोनस का झांसा देकर एजेंटों के जरिए ग्रामीणों के साथ ठगी करने का प्लान बना रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला जनपद रायबरेली का उजागर हुआ जहां पर एक बहुचर्चित बीमा कंपनी ग्रीन इंडिया बायोटेक फॉरेस्ट्री लि. एवं ग्रीन इंडिया म्यूचुअल बेनिफिट्स लि. रायबरेली का कार्यकर्ता सी.आई.सी. जिसके प्रबंध निदेशक शिव बहादुर मौर्य पुत्र श्रीपाल मौर्य निवासी ग्राम व पोस्ट-रुस्तमपुर,थाना-मिल एरिया एवं शहर का पता L-3rd-27 प्रगति पुरम कॉलोनी रायबरेली जिसने पहले तो जनपद रायबरेली में अपना प्रचार प्रसार किया और फिर तरह-तरह के लालच देकर अपनी कंपनी के लिए जनपद के हर क्षेत्र से एक या दो और जरूरत पड़ने पर इससे अधिक एजेंट तैयार किए।

जिनके जरिए कंपनी ने जनपद भर से हजारों की संख्या में बीमा धारक बनाएं जिनमें से जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र से बनाए गए कुछ एजेंटो अनिल मौर्य पुत्र स्वर्गीय श्री राम मौर्य निवासी ग्राम- कंदरावा, थाना व तहसील-ऊंचाहार एवं अविनाश कुमार गुप्ता ग्राम व पोस्ट प्रहलादपुर ऊंचाहार सहित कई अन्य एजेंट जिनके द्वारा ऊंचाहार क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में बीमा धारकों ने अपने एजेंट पर विश्वास करके उपरोक्त कंपनी की पॉलिसी को लिया और सभी बीमा धारकों ने पॉलिसी के हर एक प्रीमियम को समयानुसार जमा किया। पॉलिसी के प्रीमियम की आखिरी किस्त जमा होने के बाद जब पॉलिसी की अवधि समाप्त होने पर बीमा धारकों ने अपनी जमा रकम निकालनी चाही तब से कोरोना काल का बहाना कर लगभग 2 साल बाद भी कंपनी द्वारा बीमा धारकों को उनकी समाप्त पॉलिसी प्रीमियम की जमा राशि नहीं मिल सकी है जिसके बाद से बीमा धारकों ने अपने क्षेत्रीय एजेंटो पर दबाव बनाना शुरू किया तो सभी एजेंट ने कंपनी के चक्कर लगाने शुरू कर दिए और उन्हें कंपनी के कर्मचारियों द्वारा यही सुनने को मिला की कोरोना काल की वजह से बीमा धारकों को प्रीमियम राशि मिलने में देरी हो रही है। इस दौरान ऊंचाहार क्षेत्र के एजेंटों को जानकारी हुई कि उपरोक्त कंपनी का संचालन करने वाले जो कि रायबरेली के मिल एरिया में अपने फॉर्म हाउस पर रह रहे थे उसे बेचकर जनपद को छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कंपनी के एजेंट और निवेशकों ने मीडिया को बताया कि ग्रीन इंडिया कम्पनी जनपद में अपनी प्रॉपर्टी को बेच कर भागने की कोशिश में लगी है जिससे कि हम सभी निवेशकों की जमा राशि का भुगतान न हो पाने की संभावना है। कंपनी के एजेंट एवं सभी निवेशकों की है कि जब तक बीमाधारकों के द्वारा निवेश किए गए रुपयों का भुगतान कंपनी द्वारा नहीं किया जाता है तब तक के लिए प्रशासन उपरोक्त कंपनी को प्रॉपर्टी बेचने से रोके और निवेशकों के हितों की रक्षा करे साथ ही जमा प्रीमियम राशि का भुगतान कराएं। सभी एजेंट और निवेशकों ने आज रविवार होने के कारण मीडिया के माध्यम से अपनी समस्या को रखी है। सभी एजेंट और निवेशक अगले दिन ही कार्यालय खुलने पर अपनी समस्या को प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराएंगे।