हाथरस। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन आगरा, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार अलीगढ़ के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम द्वारा होटलों, ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम द्वारा हाथरस आगरा राजमार्ग पर संचालित ढाबो की सघन चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान ढाबों पर आबकारी अपराध से संबंधित किसी तरह के मादक पदार्थ या शराब की बरामदगी नहीं हुई। ढाबा संचालकों को निर्देशित किया गया कि अवैध मदिरा का सेवन ग्राहकों को न करने दें। टैंकरों को अनावश्यक एवं ज्यादा समय के लिए खड़े न होने दें। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना आबकारी एवं पुलिस को दें। तत्पश्चात टीम द्वारा जनपद में संचालित मदिरा दुकानों की आकस्मिक चैकिंग व निरीक्षण किया गया, दुकानें नियमानुसार संचालित होती हुई पाई गई। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 श्रीराम व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मुरारी सिंह मय टीम उपस्थित थे।