हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था की आवश्यक बैठक संस्थापक राजीव वार्ष्णेय के आवास धर्म कुंज पुराना मिल कंपाउंड पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता संस्थापक राजीव वार्ष्णेय ने की तथा संचालन जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर राजीव वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय द्वारा 12 सितंबर को लगने वाले विशाल रक्तदान शिविर जो कि जय कैला माई ब्लड बैंक मुरसान गेट पर लगाया जाएगा के संदर्भ में सभी संयोजक एवं मुख्य व्यवस्थापक को उनके दायित्व सौंपें गये। इस अवसर पर मानव कल्याण की युवा महिला जिलाध्यक्ष श्रुति मिश्रा को भी संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय के नेतृत्व में सिकन्द्राराऊ से भारी संख्या में रक्त दानदाता रक्तदान करने आएंगे। महिला युवा जिलाध्यक्ष श्रुति मिश्रा ने कहा कि उनके साथ अनेकों महिलायें भी बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लेंगी। रक्तदान शिविर के संयोजक अमरीश शर्मा एवं बालप्रकाश वार्ष्णेय ने कहा कि उनको जो दायित्व सौंपा गया है वह इस दायित्व के निर्वहन के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे तथा अधिक से अधिक रक्त दानदाता रक्तदान करने आएं, उसके लिए वह जनसंपर्क अभियान चलाएंगे तथा लोगों को जो रक्तदान के विषय में भ्रांतियां हैं उनको दूर कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।रक्तदान शिविर के मुख्य व्यवस्थापक पुनीत पोद्दार एवं कृष्णा शर्मा ने भी कहा कि उनको जो दायित्व सौंपा है उसको वह पूर्ण निष्ठा से निभाएंगे तथा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्त के अभाव में न होने पाए। वह यह प्रयास करेंगे। गरीब असहाय व्यक्ति जो रक्तदान की जानकारी न होने के कारण रक्तदान करने से भयभीत होते हैं। ऐसे लोगों को जागरूक कर उनको रक्तदान के विषय में जानकारी दी जाएगी की रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती तथा रक्तदान करने से उनके स्वयं के शरीर में भी उसके अनेकों लाभ होते हैं। जैसे निरंतर रक्तदान करने से हार्ट अटैक की संभावना बहुत ही कम हो जाती है। निरंतर रक्तदान करने से कैंसर होने की संभावना भी बहुत कम होती है, त्वचा संबंधित रोगों में भी रक्तदान करने से लाभ मिलता है। हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है, शरीर में स्फूर्ति रहती है तथा और भी रक्तदान करने से हमारे शरीर को अनेकों लाभ होते हैं। अवसर मिलने पर रक्तदान अवश्य करें रक्तदान जीवनदान रक्तदान महादान है।