ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| सूबे की सरकार के फरमान तक को नहर विभाग के अधिकारी नही मानते है।जिसके कारण समय-समय पर बरसात से नहर में पानी तो दूर उसकी साफ-सफाई न होने के कारण नहर पूर्णतयः बालू की सिल्ट से पट गई है।जिसके कारण किसानो की फसलें सूख रही है और अधिकारियों के द्वारा टालमटोल जवाब दिया जा रहा है।बताते चलें कि ऊंचाहार ब्लॉक के अन्तर्गत प्रतापगढ़ ब्रांच नहर से निकली हटवा माइनर पूर्णतयः इन दिनों सिल्ट से पटा हुआ है।नहर में कुछ दिख रहा है तो वो सिल्ट ही सिल्ट दिख रहा है।सिल्ट इतनी पट गई है कि कहीं कहीं पर सिल्ट बराबर होने पर यही नहीं लगता है कि नहर और आने जाने का मार्ग प्रतीत होता है।जिसके कारण गांव गोपालपुरउधवन,गुड़ियापर,मनिरामपुर,हटवा,निरहीकापुरवा,पूरे मुराइन आदि समेत दर्जनो गांवो के सैकड़ो किसान अपने-अपने खेतों की रोपाई करते है।जिसमें हटवा माइनर सिल्ट साफ करवाने की किसानो ने कई बार मांग किया है। लेकिन नहर विभाग के अधिकारी दूसरे का क्षेत्र बताकर पल्ला झाड़ रहे है।जिसके कारण किसानो की धान आदि सीजनी फसलें चौपट हो रही है।ग्राम प्रधान गोपालपुर उधवन सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि यदि सिल्ट की साफ-सफाई न किया गया तो धरना प्रदर्शन जिलास्तर पर किया जाएगा।जिसको लेकर अधिशाषी अभियंता रायबरेली नहर विभाग हेमंत कुमार ने बताया कि जिला रायबरेली है, लेकिन नहर प्रतापगढ़ ब्रांच का एरिया जिला प्रतापगढ़ के अधिकारी देखते है।जिसको लेकर एसडीएम ने बताया कि जांच करके वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।