Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महंगाई को लेकर भारतीय आज़ाद मंच ने किया प्रदर्शन

महंगाई को लेकर भारतीय आज़ाद मंच ने किया प्रदर्शन

कानपुर दक्षिण। महंगाई के विरोध में नौबस्ता बम्बा चौराहे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सब्जी बेचकर केंद्र सरकार की कार्यशैली का विरोध किया गया।जिसमे वहाँ उपस्थित स्थनीय लोगो ने भी समर्थन किया।लोगो ने कहँ की बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहे आज़ाद मंच के साथ है।सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस जैसी रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार की निंदा की।केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोले पर बाध्य होना पड़ेगा।राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैए जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई को सरकार के पास समय नहीं है।महंगाई, बेरोजगारी से छुटकारा चाहिए। जिसमें कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं।इस मौके पर प्रदर्शन में शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी,रवि शुक्ला,गौरव यादव,रितेश यादव,अमरदीप भदौरिया, राहुल दुबे, रत्नेश यादव,रितिक, अंकित,अमन ठाकुर, गौरव गुप्ता, विशाल पाण्डेय, प्रतीप जयसवाल, गुड्डू,सुरेश साहू व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।