Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटियों को भी आगे बढ़ने का अवसर दें:मोनिका गौतम

बेटियों को भी आगे बढ़ने का अवसर दें:मोनिका गौतम

हाथरस।जनपद हाथरस के विकास खंड हसायन के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/बाल विवाह टास्कफोर्स की बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0के0सिंह के निर्देशन में महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने बेटियों को आगे बढ़ने के पूरे अवसर प्रदान करने हेतु प्रेरित किया तथा महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हम सबको बालिकाओं और महिलाओं के प्रति हो रहे सामाजिक भेदभाव को खत्म करना है। बैठक में उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय ने समस्त आंगनवाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महिलाओं को संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु हर संभव प्रयास करने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की स्थिति सुधारने के लिए विशेष बल देने की आवशयकता है।पुलिस विभाग से बाल कल्याण अधिकारी रामनरेश द्वारा महिलाओं को स्वयं के खिलाफ हो रहे अपराधों के प्रति आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया तथा 1098, 112 की जानकारी प्रदान की गई। संजीव सारस्वत ने समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने तथा जरूरतमंद बच्चों व महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित कराने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर रेखा, महिला कल्याण विभाग से ज्योति तोमर, प्रवीण यादव तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री मिथिलेश, किरण, शकुंतला, ममता, मीरा, सीमा, राजकुमारी, शशि, वीना, चन्द्रकला, प्रवेश, सुशील आदि उपस्थित रही।