Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  किसान हत्याकाण्ड में  पुलिस ने 25 हजार का ईनामी दबोचा

 किसान हत्याकाण्ड में  पुलिस ने 25 हजार का ईनामी दबोचा

सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नौजरपुर में हुए किसान हत्याकांड के मामले में थाना सासनी पुलिस व आगरा जोन स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में 25 हजार रूपये का ईनामी वाँछित बदमाश, हत्याभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तार किया है और निशादेही पर आलाकत्ल अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक गत 1 मार्च को थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नौजरपुर में पुरानी रंजिश के चलते अमरीश शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी नौजरपुर थाना सासनी की हत्या की घटना घटित करने के सम्बन्ध में परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर मुकदमा धारा 147, 148, 149, 302, 506 भादवि पंजीत किया गया था। जिसके क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये का इनामी मुख्य आरोपी गौरव सोंगरा ‘शर्मा’ सहित कुल आठ आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष एक वाँछित आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र महेश चौधरी निवासी बिलखौरा खुर्द थाना सासनी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसके क्रम में थाना सासनी पुलिस व आगरा जोन स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में उक्त मुकदमे में वाँछित 25 हजार रुपये के इनामी हत्याभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र को आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसकी निशादेही से आलाकत्ल एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सैना, निरीक्षक आशीष कुमार प्रभारी स्पेशल टीम आगरा जोन आगरा, उपनिरीक्षक विपिन यादव चौकी प्रभारी कस्बा, हे.का. दिनेश कुमार के अलावा स्पेशल टीम आगरा जोन के है. का. अरुण कुमार, अवधेश कुमार, अरविन्द्र कुमार, दीपू यादव, दिगविजय सिंह, वल्देव सिंह तथा कोतवाली के सिपाही लक्ष्य गोस्वामी शामिल थे।