Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरसात से हुआ जलभराव

बरसात से हुआ जलभराव

सिकन्द्राराऊ। मात्र एक घण्टे की झमाझम हुई बरसात से कस्बा में जगह जगह जलभराव हो गया। जिससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।आज सुबह थोड़ी देर को धूप निकलने के बाद आसमान में अचानक काले काले बादल छाने लगे। दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक झमाझम बरसात होने लगी। बरसात मात्र एक घण्टे हुई। जिससे मौहल्ला बगिया बारहसैनी, रोशनगंज, मटकोटा, खिजरगंज, तिराहा बाजार, नयागंज, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी रोड, नौरंगाबाद आदि स्थानों पर जलभराव हो गया। नाले नालियों का गंदा पानी ओवर फलो होकर सड़कों पर हिंडोले भरने लगा। जलभराव होने के कारण वाहन चालकों एवं राहगीरों को परेशानियों से जूझना पड़ा। बाजार में जलभराव होने के चलते नाले नालियों का पानी दुकानों में घुस गया। जिससे दुकानदार खासे परेशान नजर आए। बरसात रुकने के बाद दुकानदारों ने दुकानों से पानी को बाहर निकाला। वहीं स्कूलो की छुट्टी होने के बाद छोटे छोटे बच्चों को भी सड़कों पर भरे पानी के मध्य होकर गुजरना पड़ा। बरसात होने से मौसम में भी बदलाब होने लगा है। आज एक घण्टे हुई बरसात के बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।