सादाबाद। जनपद में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों व वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कोतवाली सादाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच शातिरों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी की 6 बाइकें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुये शातिर वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे व निशादेही पर चोरी की 6 मोटर साईकिलें बरामद की हैं।गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों से पूछताछ पर बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है तथा हम लोग संयुक्त रुप से व अकेले अकेले भी जनपद व जनपद के अस्पताल, बैंक व भीड भाड वाले स्थान व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानो से मोटर साईकिलें चोरी कर लेते हैं। इसके बाद मोटर साईकिलों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं, प्राप्त पैसे आपस में बांटकर अपने सुख सुविधाओं पर खर्च करते हैं।गिरफ्तार वाहन चोर शातिर महेश उर्फ गब्बर एक शातिर किस्म का वाहन चोर है तथा उसके विरुद्ध पूर्व में वाहन चोरी, एनडीपीएस एक्ट, हत्या का प्रयास आदि संगीन धाराओं में जनपद के विभिन्न थानों पर अभियोग पंजीत हैं तथा कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए शातिर वाहन चोर महेश उर्फ गब्बर पर विभिन्न थानों में करीब 18 मुकद्दमे दर्ज हैं।गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों ने पुलिस को अपने नाम महेश उर्फ गब्बर पुत्र रामभरोसी निवासी कुन्डा बरवाना थाना हाथरस जंक्शन, दिलीप गौड पुत्र रामेश्वर दयाल गौड निवासी भोजपुर थाना हाथरस गेट, सुभाष चौहान पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी सोखना, नीरज पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रुहेरी, तमजीद अहमद पुत्र मौ. तौफीक अहमद निवासी पत्थर वाली रोड इगलास अड्डा थाना हाथरस गेट बताए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से बाइक संखया यूपी 81 बीजेड 3358 हीरो स्प्लैन्डर प्लस, बाइक संख्या यूपी 85 एस 8954 हीरो स्प्लैन्डर प्लस, बाइक संख्या यूपी 80 एजेड 0267 बजाज, बाइक संख्या यूपी 86 एम 1727 हीरो होन्डा स्प्लैन्डर प्लस, बाइक संख्या यूपी 80 बीबाई 3553 हीरो स्प्लैन्डर प्रो, बाइक संख्या यूपी 85 एडब्ल्यू 57 हीरो स्प्लैन्डर प्लस बरामद की गई हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में. प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिसौदिया, उपनिरीक्षक जोगेन्द्र सिंह, मुन्नालाल, हे.का. दशरथ सिंह, अंशू यादव, सिपाही गौरव कुमार आदि शामिल थे।