हाथरस। शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज बीएसए कार्यालय पर हाथरस ब्लक के गांव पैकबाडे में बंद विद्यालय को संचालित कराने की मांग एवं शिक्षा प्रशासन द्वारा बार-बार गलत सूचना देकर जनता को भ्रमित करने के विरोध में आज सुबह से धरना प्रदर्शन किया गया।
धरने में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य भी अपने दल बल के साथ पहुंच गए और भ्रष्ट अधिकारी एवं शिक्षा प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने के साथ-साथ जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज शिक्षा प्रशासन जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है। कांग्रेसी अग्निहोत्री जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनके द्वारा कई बार सूचना मांगी गई और हर बार सूचना को बदल दिया गया। जनता को भ्रमित करने का काम शिक्षा प्रशासन कर रहा है और उसी के विरोध में आज तमाम कांग्रेसी बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और यह धरना केवल एक दिन के धरने में खत्म नहीं होगा। यदि शिक्षा प्रशासन नहीं सुधरा तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर आंदोलन से लेकर क्रमिक अनशन एवं अनशन के लिए बाध्य होगा। जिसका जिम्मेदार शिक्षा प्रशासन होगा। धरना गांधीवादी तरीके से चल रहा था। एबीएसए द्वारा बाहर आकर ज्ञापन न लेने के विरोध में जिला अध्यक्ष आक्रामक हो गए और उन्होंने बीएसए कार्यालय के मेन गेट पर बैठकर नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी की ड्यूटी है कि जनहित के मुद्दे को लेकर कोई भी व्यक्ति अपनी बात रखें तो उसकी बात सुनना और उसके ज्ञापन को लेना। लेकिन अधिकारी मदमस्त हैं उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है और जब तक एबीएसए ज्ञापन लेने नहीं आएंगे तब तक वह बीएसए कार्यालय के गेट के बाहर न किसी को आने देंगे और न अंदर किसी को जाने देंगे। चाहे इसके लिए वह हमें जेल क्यों ना भेज दे। बीएसए ने पुलिस बल बुला लिया। जिला अध्यक्ष अपनी मांग पर डटे रहे। अंत में एबीएसए को बाहर आकर ज्ञापन लेना पड़ा।विभाग के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह, मधुर मनोहर शर्मा, राधेश्याम अग्निहोत्री, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष विजयपाल चौधरी, सुभाष वहेलियां, पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष विष्णु कुमार, वली मोहम्मद, मोहम्मद तौसीफ, राजेन्द्र उपाध्याय, गोविन्द, गोपाल शर्मा, जाबिर अब्बास, शाहरुख, वासी, कन्हैयालाल शर्मा, रोहित, पुष्कर आदि मौजूद थे।