Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ठोकर लगने से गिरे मजदूर की मौत

ठोकर लगने से गिरे मजदूर की मौत

हाथरस। भगवान की इच्छा के सामने किसी की नहीं चलती और आज दोपहर एक अच्छे खासे स्वस्थ व्यक्ति को जरा सी ठोकर लगने पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई और मौत की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।

बताया जाता है शहर के हलवाई खाना स्थित जैन गली पुरानी छिपैटी निवासी करीब 50 वर्षीय दिनेश वर्मा पुत्र गंगाशरण वर्मा एक सर्राफा दुकान पर मजदूरी का कार्य करते थे और आज दोपहर अपने घर पर खाना खाने रोजाना की तरह आए थे और घर से खाना खाने के बाद जब वह दुकान पर अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी उन्हें घर के पास ही गली में अचानक ठोकर लग गई। जिससे वह नीचे जमीन पर गिर पड़े और उनके गिर जाने पर उनकी अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो मौके पर गली मौहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई और उन्हें तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिनेश वर्मा की अचानक मौत से पूरे परिवार में भारी कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।