Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय वहिनी गौ प्रकोष्ठ आयोजित करेगी हिंदू जागरूक महासम्मेलन

राष्ट्रीय वहिनी गौ प्रकोष्ठ आयोजित करेगी हिंदू जागरूक महासम्मेलन

फिरोजाबाद। रविवार को राष्ट्रीय वहिनी गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक शहीद चौक पाठक मार्केट रसूलपुर पर आयोजित हुई। बैठक में 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाले हिन्दू एकता महासम्मेलन पर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई।प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हर्देश शर्मा ने कहा कि 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय वहिनी गौ प्रकोष्ठ के द्वारा जातिवाद खत्म कर हिंदुओें को एकजुट करने के लिये एक विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारे देश में कट्टपंथीयों के द्वारा हिंदू परिवारों को पैसे, नौकरी, मकान का लालच देकर उनका धर्मातरण कराया जा रहा है। हिन्दू समाज अपनी संस्कृति व सनातन धर्म से दूर होता जा रहा है। जिसका फायदा कट्टरपंथी बडी चालाकी से उठा रहे है। विहिप नेता दिनेश भारद्वाज ने कहा कि हमें अपने सनातन धर्म को बचाने के लिये अपने बच्चों के साथ मिलकर हिन्दू धर्मिक कार्यो में भाग लें, अपने पूजा स्थल पर एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ करने ताकि समाज में धर्म के प्रति जागरूकता पैदा हो। इस दौरान शशिकांत शर्मा, मानसी गुप्ता, रामू राठौर, सीटू चक, अमित शर्मा, अनूप राठौर, पप्पू वाल्मिक, राजकुमार, श्याम सिंह, अरविन्द पचौरी, ब्रहम्मदेव शर्मा, अनिल गर्ग, कन्हैया लाल गुप्ता, राहुल शर्मा, सुनील राठौर, ओमप्रकाश दिवाकर, गौरव राठौर, राजीव दिवाकर, अभय पाठक, पवन राठौर, प्रमोद श्रीवास्तव मौजूद रहे।