वृद्धजन घर के लिए बोझ नहीं होते, अपितु उनके सम्मान से ही आपका सम्मान है: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जनपद के रनियां चिटिकपुर में चल रहे वृद्धा आश्रम में पहुंच जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षी गर्ग द्वारा वृद्ध आश्रम मे वृद्धजनों को माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया तथा फलों से भरी टोकरी अंग वस्त्र जूते, चप्पल आदि उन्हें भेंट किए। जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्ध घर के लिए बोझ नहीं होते अपितु उनके सम्मान से ही आपका सम्मान है, जो बुजुर्गों का अनादर करते हैं वह कभी सुख प्रद नहीं हो सकते, दूसरे पहलू में अब जिस हिसाब का समाज का स्तर आगे दिख रहा है। उसमें शायद वृद्ध आश्रम में रहने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, वृद्धा आश्रम जो खोले गए हैं इसमें बेहतर व्यवस्थाएं रहे और बुजुर्गों के लिए किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इस पर हमें ध्यान देना होगा जिसके लिए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समय-समय पर आकर यहां की व्यवस्थाऐ देखती हैं, यही नहीं जब हम सबको मौका मिलता है तो आकर यहां का निरीक्षण करने के साथ-साथ जो कमियां होती हैं उन्हें ठीक करने का प्रयास किया जाता है बुजुर्गों में किसी भी प्रकार की कमी न हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो बुजुर्गों द्वारा बच्चों को कहानी में शिक्षा दी जाती थी वह आज भी सराहनीय है किंतु वृद्धों का अनादर करना यह गलत है, शिक्षा के क्षेत्र में जहां काफी बेहतर सुधार हुए हैं इसके बावजूद हालात ऐसे हैं और आगे भी हालातों में बढ़त जैसे संभावनाएं दिख रही, उन्हें पहले सोच लेना चाहिए कि हमें भी इसी श्रेणी में जाना है, हालांकि सरकार ने घर से नाता तोड़ चुके बुजुर्गों के सम्मान से रहने के लिए वृद्धा आश्रम की स्थापना की है तथा उनके रहने खाने-पीने से लेकर सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए सरकार इसका बोझ उठा रही है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, उपजिलाधिकारी अकबरपुर राजीव राज, समाज कल्याण अधिकारी दिनेश चंद्र गुप्ता, वृद्ध आश्रम संस्था के संचालक राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।