Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मारपीट के तीन आरोपी भेजे गए जेल

मारपीट के तीन आरोपी भेजे गए जेल

कानपुर। पड़ोस में रहने वाले लोगों के बीच नशेबाजी को लेकर गुरुवार रात मारपीट हो गई। रात को लोगों ने बीचबचाव करके मामला शांत करा दिया। लेकिन उनमें से एक युवक सुबह अपने ही घर में मृत पड़ा मिला था। थाना फजलगंज क्षेत्र में हुए इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तों व जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है को पकड़कर जेल भेज दिया। सांई मंदिर दर्शनपुरवा फजलगंज में रहने वाले नरेन्द्र यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार रात पड़ोस की झोपड़ी में रहने वाले राज एवं आनंद व एक बाल अपचारी ने मेरे भाई राहुल यादव के साथ मारपीट की। मारपीट करने के बाद वह चले गये लेकिन सुबह जब देखा गया तो राहुल की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची थाना फजलगंज पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया था।अब तक की पूछताछ में पता चला कि चारों के बीच नशेबाजी को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा लिखकर दबोच लिया और शनिवार को तीनों को जेल भेज दिया गया।सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह, उ0नि0 माधव प्रसाद त्रिपाठी,उ0नि0 सतपाल सिंह, हे0का0 बृजेश कुमार, का0 नवीन तावनिया, का0 नीरज कुमार शामिल रहे।