Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नकली आर ओ बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

नकली आर ओ बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

कानपुर,राघवेंद्र सिंह।अगर आप आरओ का पानी पीकर खुद को दूषित जल से बचाने का प्रयास कर रहे हैं तो इसे खरीदने से पहले सावधान हो जाइए। कानपुर शहर में जगह.जगह पर प्रतिष्ठित कंपनियों के नकली आरओ सिस्टम बिक रहे हैं। पुलिस ने एक जगह पर छापेमारी करते हुए कंपनी के नकली आरओ सिस्टम बरामद किए। नकली आरओ बेचने वाले को पुलिस पकड़ लिया।दरअसल, विशाल मंडल निवासी अनाथ बाबु बाजार थाना बरतल्ला कोलकाता की तहरीर पर वावत कम्पनी केंट आर.ओ का कापीराइट एक्ट का उलंघन करते हुए बिना बारकोड के तथा बिना कम्पनी के ऑथराइज केअसली कम्पनी के बार कोड के बाजार से प्रिन्टेड नकल फर्जी बारकोड व बिना बारकोड के आर.पी वाटर की बिक्री करने का मुकदमा कराया था। पुलिस ने जांच करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्तओ की पहचान माँ शारदा इलेक्ट्रिक्स एंड इलेक्ट्रानिक्स के मालिक राजकुमार और आर. पी वाटर सोल्युशन के मालिक यशवंत सिंह निवासी विश्व बैंक बर्रा के रूप में हुई। इनके पास से केंट आर.ओ मेमब्रेन, कार्बन फिल्टर,इंग्लैंड सेगमेंट फिल्टर आदि काफी संख्या में पार्ट्स बरामद हुए।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा, उ0नि0 रविन्द्र कुमार, हे0का0जय किशोर, हे0का जितेन्द्र कुमार, हे0का संदीप कुमार, हे0का सत्येन्द्र सिंह शामिल रहे।