Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

महाराजगंज/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लखीमपुर क़ी घटना में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने जा रहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी क़ी गिरफ्तारी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाल कर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।   बताते चले की सोमवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने किसानों की हत्या में शामिल भाजपा नेताओ पर मुकदमा,मृतक परिजनों को 50 लाख मुआवजा,परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं घटना की सीबीआई जांच कराकर घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलाए जाने सहित क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम सविता यादव को सौंपा है। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने योगी मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाया,प्रियंका गांधी के रिहाई की मांग की।मौके पर जिला सचिव यशपाल,अर्जुन पासी,बाला प्रसाद मौर्य,सुनील कुमार,बृजेश कुमार,आदित्य मौर्य, ज्ञानेंद्र कुमार,नीरज,रमेश,रामनरेश मौर्य सहित दर्जनो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।