डलमऊ/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।स्वास्थ्य केंद्र के समीप कूड़ा डाले जाने से वातावरण दूषित हो रहा है,साथ ही बारिश और नालियों का पानी भी जमा हुआ है। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध चिकित्सकों और मरीजों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है।गंदगी को लेकर मरीजों में भारी रोष व्याप्त है।बताते चलें कि विकास खंड क्षेत्र के डलमऊ स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी का अम्बार लगा है।लेकिन यह अधीक्षक महोदय को नही दिख रहा जहाँ सैकड़ों मरीजों का आना जाना लगा रहता है।जिनमें कुछ मरीज ऐसी स्थित में भी होते हैं कि उनका बच पाना संभव नही होता।ऐसी स्थिति में इस प्रकार की गंदगी से मरीज तो मरीज हैं।तीमीरदार तक मरीजों की स्थिति में आ जायेंगे। लेकिन जब इस प्रकार की गंदगी की सफाई न करायी गयी तो लोगों को सैकड़ों बीमारी का सामना करना पडेगा।सरकार जगह.जगह स्वच्छता अभियान चला रही हैं कि गंदगी कही पर न हो हर जगह साफ.सफाई रहे ताकि आने वाली बीमारी से बचा जा सके, लेकिन यहाँ आला अधिकारी ही सरकार के स्वच्छता के अभियान को पलीता लगा रहा है, जो कि सोचने की बात है अभी कोरोना महामारी खत्म नही हुई। उसके बाद भी स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसी लापरवाही बरती जा रही है।