Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओं व बालिकाओं को कोई अपराध सहने की जरूरत नहीं-मोनिका

महिलाओं व बालिकाओं को कोई अपराध सहने की जरूरत नहीं-मोनिका

हाथरस। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एवं मिशन शक्ति 3.0 अभियान के अन्तर्गत माह अगस्त से दिसम्बर 2021 की कार्ययोजना के अनुसार मौहल्ला गढ़ी तमना में महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.के. सिंह के नेतृत्व में महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम द्वारा घरेलू महिलाओं एवं बालिकाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय निराश्रित पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, वन स्टॉप सेंटर, 181, 1098 हेल्पलाइन आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को बताया गया कि वर्तमान में महिलाओं को किसी भी अपराध को सहने की आवश्यकता नहीं है। बेटियों को आगे बढ़ने के लिए किसी की मदद की नहीं बल्कि एक मौके की आवश्यकता है। समस्त बालिकाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अभी से एक उद्देश्य निर्धारित कर लेना चाहिए तथा इससे संबंधित किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन हेतु महिला कल्याण विभाग तहसील सदर अलीगढ़ रोड पर आकर संपर्क कर सकती हैं। साथ ही हमें एकजुट होकर बालिकाओं एवं महिलाओं के हित में कार्य करना चाहिए। साथ ही बाल विवाह पर रोक लगाने हेतु सभी बालिकाओं को जागरूक किया गया तथा बताया गया कि 18 वर्ष से पूर्व विवाह करने पर बालिकाओं का शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध होता है। हमें बाल विवाह रोकने की दिशा में हर संभव प्रयास करना चाहिए तथा प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर जिला समन्वयक ज्योति तोमर तथा आंगनवाड़ी मीना तथा घरेलू महिलाएं उपस्थित थीं।