Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रामीणों को वितरित किए गए डस्टबिन

ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रामीणों को वितरित किए गए डस्टबिन

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रधान प्रतिनिधि के सफल प्रयास से एनटीपीसी की सीएसआर टीम द्वारा स्वरोजगार कर रहे लोगो के लिए स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ेदान उपलब्ध कराया गया।ग्राम पंचायत खुर्रमपुर की सभागार के बैठक में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।इस मौके पर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा के द्वारा कूड़ेदान वितरित किए गए।खुर्रमपुर ग्राम सभा में आज ग्राम प्रधान निर्मला देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें प्रधान प्रतिनिधि एवं सचिव के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताया गया।क्षेत्रीय विधायक के कुशल नेतृत्व में और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला द्वारा ग्राम सभा का कायाकल्प करके ग्रामीणों की कल्पना को साकार किया जा रहा है।प्रधान प्रतिनिधि “बाबा” के द्वारा बांटे गए डस्टबिन के लाभार्थी रायबहादुर हिसामपुर,रज्जन सेठ निरंजनपुर,डी.के. खानपुर,लाल जी खुर्रमपुर,राजकुमार(कोटेदार)निरंजनपुर,विमल हिसामपुर,माता सेठ खानपुर रहे।डस्टबिन के पात्रों में व्यवसाय करने वाले दुकानदार भी शामिल रहे।साथ ही प्राथमिक विद्यालय,पंचायत भवन और बारात घर में भी एक एक डस्टबिन दिया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला,ग्राम सचिव राधे और ग्रामवासी मौजूद रहे।