Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम पंचायत समायूं एवं कहिंजरीखुर्द में उपप्रभागीय वन अधिकारी ने किया निरीक्षण

ग्राम पंचायत समायूं एवं कहिंजरीखुर्द में उपप्रभागीय वन अधिकारी ने किया निरीक्षण

बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी: अशोक चंद्रा उपप्रभागीय वन अधिकारी
रसूलाबाद/कानपुर देहात। वृक्षारोपण कराने को वर्ष 2018 की शिकायत पर बुधवार को उपप्रभागीय वन अधिकारीे अशोक चंद्रा और रसूलाबाद क्षेत्र के वन दरोगा मोहित श्रीवास्तव ने 03 वन सुरक्षा वाचक के साथ में ग्राम समायूं से पहाड़ीपुर एवं ग्राम पोवा से कहिंजरी तक सड़क के दोनो किनारे प्लांटेशन कराने के लिये निरीक्षण किया। वृक्षारोपण कितना पुनीत कार्य है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह हमारे लिए प्राणवायु आक्सीजन उपलब्ध कराते हैं। बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी है। हर वर्ष सरकार के द्वारा करोड़ो वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया जाता है इसी अभियान के तहत वर्ष 2018 में प्रभागीय वनाधिकारी कानपुर देहात के साथ उ0प्र0 सरकार वन मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी से क्षेत्र में वृक्षारोपण के लिए अनुरोध किया गया था कि ग्राम समायूं से पहाड़ीपुर मार्ग एवं ग्राम पोवा से कहिंजरी तक वृक्षारोपण कराने के साथ में ग्राम प्रधानों को भी सख्त निर्देश देकर देख-भाल करने की जिम्मेदारी भी सौंपने, ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए भी रूप रेखा को बनाया जाये।
शिकायत की गई दोनो साइड को देख लिया है दोनो साइड को ग्रीन करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। इसके साथ देखा गया कई पौधे अपने आप तैयार है उन पौधों की ट्यूनिंग भी कराई जायेगी। – अशोक चंद्रा उपप्रभागीय वन अधिकारीे कानपुर देहात
अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा जीवन-यापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। इसलिये समायूं से पहाड़ीपुर से तक वृक्षारोपण का अभियान की पहल की गई है। ग्रामीणों को जागरूक करके इस अभियान को सफल करना है। – राजेश सिंह राठौर ग्राम प्रधान समायूं
समाजसेवी रामनरेश सिंह ने बताया बुधवार को उपप्रभागीय वन अधिकारीे कानपुर देहात हमारी ग्राम पंचायत कहिंजरीखुर्द आये उन्होंने कहा कि आप लोगों का प्रयास देखकर मुझे बहुत खुशी हुई कि आप लोग शहर में रहने के बाद भी गांव के प्रति कितने जागरूक हैं। हम विश्वास दिलाते है आपके यहां वृक्षारोपण कराने का हर संभव प्रयास करूंगा और एक कार्य योजना बनाकर भेजूंगा कहिंजरीखुर्द के किनारे शीशम के कुछ पौधे को लगा देखकर उपप्रभागीय वन अधिकारीे कानपुर देहात ने बताया इन पौधों की ग्राफ्टिंग करूंगा ताकि यह पौधे सुरक्षित होकर भविष्य में टिंबर बन सके जिससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा।