राघवेन्द्र सिंह,कानपुर। पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में शुक्रवार रात दो पक्षों के बीच फिर जमकर लात घूंसे चले। महंत सुरेश दाश ने पुजारी महंत कृष्णदास व बेटे पर हमलावरों को भेजकर मारपीट करने का आरोप लगाया आरोप है कि हमलावरों ने तमंचे की बट लाठी.डंडे से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी महंत सुरेश दास के मुताबिक शुक्रवार देर शाम पूजा अर्चना करके वह अपने भाई राजू शुक्ला संघ की पश्चिम गेट से निकल कर घर जा रहे थे, कि रास्ते में खड़े रमाकांत मिश्रा गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। महंत सुरेश दास ने आरोप लगाया कि रमाकांत ने पहले से बुलाए गए हमलावरों रोहित सिंह उर्फ सीताराम, रिशु मिश्रा, आनंद मिश्रा, सूरज चौहान व अन्य सात आठ साथियों के साथ मिलकर हमको व राजू को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। और उनके साथी ने तमंचे की बट व लाठी.डंडे सरिया से हमला कर घायल कर दिया, बाद में धमकी देकर भाग निकले। मोहित सुरेश दास के मुताबिक रमाकांत ने जिन हमलावरों को पहले से बुला रखा था। वह सभी महंत कृष्ण दास और उनके बेटे शिवम ने भेजे थे। सुरेश दास व उनके भाई के सिर हाथ पर गंभीर चोट आई, वही पुलिस के जानकारी अनुसार बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।