Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एस.जे.एस. स्कूल में बच्चों ने किया रामलीला का मंचन

एस.जे.एस. स्कूल में बच्चों ने किया रामलीला का मंचन

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। दशहरे पर्व के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र व गुणों को सभी के समक्ष दिखाने के लिए विद्यालयों में भी मंचन कराया जा रहा है।मंचन में कक्षा के अनुसार रामलीला की विभिन्न झांकियों एवं उनके पात्रों द्वारा अभिनय किया गया।महाराजगंज क्षेत्र के एस,जे.एस. पब्लिक स्कूल में असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा के त्यौहार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रामलीला का मंचन भी किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की सह प्रबंधिका अनुश्री द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रधानाचार्या आशा सिंह एवं अन्य शिक्षिकाओं द्वारा कन्या पूजन किया गया।इसी के साथ विद्यालय के प्रबन्ध तंत्र द्वारा छात्र छात्राओं को अभिप्रेरित करने के लिए हिन्दी दिवस प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।शिक्षा नीति के अनुसार अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को छात्रों को बताना और छात्रों के अंदर उनके गुण विकसित करना और उन्हें अनुभव कराना ही हमारा उद्देश्य है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाये रखी।