सरेनी/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ताl सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत जय माता दी के जयकारों से गूंज रहा बैरूआ गांव व राम खेड़ा।हम सब मिलकर नवरात्रि का उत्सव मना रहे हैं।वहीं नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र से बाहर रहने वाले लोग भी इस अपने गांव पहुंचकर माता रानी के दर्शन का लाभ उठाते हैं।माता रानी के दरबार में सभी भक्ति के रस में सराबोर हो जाते हैं।डॉक्टर बृजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि राम खेड़ा गांव में पिछले 10 वर्षों से मूर्ति की स्थापना की जा रही है।नवरात्रि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हमारे गांव में मनाई जाती है और इस तरह से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो जाता हैlमाता रानी के दरबार में आज दीप प्रकाश शुक्ला समाजसेवी अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। दुर्गा पूजा में मुख्य आयोजक राम मोहन अवस्थी,मुख्य पूजा आयोजक बृजेश कुमार अवस्थी,भक्त दीप प्रकाश शुक्ला समाजसेवी लालगंज,शुभम ,सत्यम ,सूरज तिवारी ,शुभम अवस्थी, शिवम तिवारी, राजेंद्र, सचिन ,रामविलास अवस्थी ,विजय, शंकर ,सर्वेश कुमार ,सोनू आदि सभी ग्रामवासी माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैंl