Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इंटरव्यू कैसे देना चाहिए विषय पर आयोजित हुई वर्कशॉप

इंटरव्यू कैसे देना चाहिए विषय पर आयोजित हुई वर्कशॉप

फिरोजाबाद। शनिवार को छोटे चौराहा स्थित इंडियन कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन पर इंटरव्यू कैसे देना चाहिए विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं वर्कशॉप के माध्यम से इंटरव्यू किस प्रकार देना चाहिए पर जानकारी दी गई। संस्था के प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि आपकी सफलता आपके सफल इंटरव्यू पर निर्भर करती है। आज के प्रतियोगिता भरे माहौल में विभिन्न प्रकार की इंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार देने होते हैं। और उन इंटरव्यू में हमें सफलता कैसे मिलेगी यह आपके उचित जवाब पर निर्णय करता है। हमें प्रत्येक प्रश्न को किस प्रकार गंभीरता पूर्वक विचार कर उत्तर देना है यह हमारे इंटरव्यू से पूर्व की गई योजना पर निर्भर करता है। अतः हमें पहले से ही योजना बनाकर इंटरव्यू देना चाहिए। साथ ही हम जिस कंपनी अथवा सरकारी विभाग में इंटरव्यू देने की तैयारी कर रहे हैं उसमें यह भी पता लगाना चाहिए कि आपकी जॉब पोस्ट के अनुरूप क्या वेतन रहेगा तथा उन लोगों के स्किल कैसे हैं हो सके तो हम ऐसे लोगों से भी बातचीत कर उनके अनुभव के आधार पर अपनी तैयारी कर सकते हैं। उक्त सेमिनार में पूर्व में परीक्षाओं में पास हुए छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सजल उज्जवल एवं करिश्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में पीयूष अग्रवाल ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।