कानपुर। संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में घंटाघर स्थित लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत और गोरखपुर में मनीष गुप्ता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि सभी मृतकों की तस्वीर लगाकर उनके समक्ष कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस, सपा, रालोद, सीपीआई, जनता दल, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए सभा में वक्ताओं ने कहा कि ग्रह राज्यमंत्री के पुत्र ने अमानवीय व्यवहार किया। जिसमें चार किसान शहीद हुए। शहीद किसानों दलजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, नछत्तर सिंह और पत्रकार रमन कश्यप के साथ गोरखपुर में पुलिस प्रताड़ना से मृत्य मनीष गुप्ता के चित्र को लगाकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की गई। सभा में विधायक अमिताभ बाजपेई, सुरेश गुप्ता, डॉ इमरान, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, मदन लाल भाटिया, कुलदीप सक्सेना अशोक तिवारी आदि थे।