Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समय से वेतन न मिलने के कारण आशा कार्यकत्रियों ने किया कार्य का बहिष्कार

समय से वेतन न मिलने के कारण आशा कार्यकत्रियों ने किया कार्य का बहिष्कार

जिले की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर जिला प्रशासन सक्रिय नहीं

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वेतन न मिलने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों आशा बहुओं ने कार्य का बहिष्कार करते हुए जमकर हंगामा काटा।आशाओं के हंगामे से सीएचसी स्टॉफ के बीच अफरा-तफरी मच गई।हालांकि बीसीपीएम ने जल्द ही वेतन मिलने का आश्वासन देकर हंगामे को शांत कराया। मंगलवार की दोपहर रोहनियां ब्लॉक क्षेत्र की आशा बहुओं ने सीएचसी में हंगामा काटना शुरू कर दिया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी भी की।वहीं आशा बहुओं का ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा।आशा बहू अखिलेश कुमारी,कंचन,संध्या, नीलम,अनीता चौरसिया आदि ने बताया कि जुलाई माह से हम लोगों के काम का पैसा नहीं मिला है। जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन स्वास्थ्य विभाग हमारी समस्या को लेकर सजग नहीं है।इसलिए हम लोगों ने कार्य बहिष्कार व प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने का फैसला किया।वही हंगामे के बाद बीसीपीएम अजय कुमार निर्मल ने वेतन जल्द मिलने का आश्वासन दिया।जिसके बाद आशा बहुओं ने हंगामे को खत्म किया और प्रशिक्षण में शामिल हुई।इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. राजेश गौतम ने बताया कि आशाओं को वेतन न मिलने की समस्या की स्थिति पूरे प्रदेश में है। कंप्यूटर का साफ्टवेयर बदला जा रहा है।इस महीने के आखिरी तक सबको वेतन मिल जायेगा।